भोपाल में टोटल लॉकडाउन

 भोपाल में तीन दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18 से बढ़कर 63 हो गई। सोमवार को 22 नए केस सामने आए थे। भोपाल में सोमवार से टोटल लॉकडाउन है। मंगलवार को दूसरे दिन भी इसका असर देखने को मिला। सड़कों पर सन्नाटा है और कुछ दूध वाले बाइक से निकल रहे हैं। दूध और दवाई की चुनिंदा दुकानें खुली हुई हैं। बाकी सब बंद है। पुलिस कालोनियों के चक्कर लगाकर एनाउंसमेंट कर रही है कि सभी से निवेदन है, अपने घर में रहें, सुरक्षित रहें। लॉकडाउन का उल्लंघन न करें। वहीं, प्रशासन ने शहर के 30 प्रतिष्ठानों को ऑनलाइन बुकिंग के जरिए खाने-पीने का सामान होम डिलेवरी कराने की सुविधा दी है। 


इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिला कलेक्टरों और एसपी से कहा है कि वह अपने जिलों में संक्रमण रोकने के लिए टोटल लॉकडाउन करें। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। अगर कोई कोरोना संक्रमण को छुपाता है या जांच में सहयोग नहीं करता तो यह गंभीर अपराध होगा। ऐसे लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करें और जेल भेजें।