नगर निगम भोपाल के आयुक्त राजेश राठौर का कहना है कि जहां कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं या रखे गए हैं, वहां तो मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा इस्तेमाल किए गए मास्क और ग्लव्ज सावधानी से एकत्र कर निष्पादित किए जा रहे हैं। यहां-वहां बेतरतीब तरीके से पड़े मास्क-ग्लव्ज को उठाकर निगम के कचरा वाहन में अलग से रखने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन महामारी के दौरान जनता को भी सहयोग करना चाहिए। वह यूज्ड मास्क और ग्लव्ज को जलाकर नष्ट करें या जमीन में दफना दे।
कोरोना निपटान सही तरीके से करें